Monday 22 July 2013

किस्मत ही नहीं साहस भी..


श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सिरीज़ के फाईनल में टीम इंडिया को 1 ओवर में 15 रन की दरकार थी ,1 विकेट बाकी था और क्रीज़ पर मौजूद थे महेंन्द्र सिंह धोनी और फिर...फिर क्या धोनी नें यह रन केवल 4 गेंदो पर ही बना दिए और दिला दी भारत को एक और यादगार जीत. ये है धोनी को दम ..

 आज जब भी कोई अच्छी किस्मत की बात करता है तो पहला नाम उसकी ज़ुबां पर महेंन्द्र सिंह धोनी का ही आता है.आए भी क्यों ना ,धोनी ने भारतीय क्रिकेट को जिन बुलंदियों तक पंहुचाया हैं वहां तक हर टीम पहुंचना चाहती है.2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीताना हो,चाहे 2011 में टीम को विश्व चैंपियन बनाना या इस साल चैंपियस ट्रॉफी जिताना धोनी ने टीम की झोली खिताबों से भर दी. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सारे खिताब केवल किस्मत के भरोसे मिले ? मुझे ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता .केवल किस्मत के दम पर बार-बार आपको कोई जीत नहीं दिला सकता,हां साहस के बलबूते ऐसा मुमकिन जरूर है और इतना साहसी खिलाड़ी सिर्फ धोनी है. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा से करवाना हो चाहे वेस्टइंडीज़ ट्राई सिरीज़ में रोहित शर्मा से ओपिनिंग करवाना हो धोनी ने हमेशा ही साहसी फैसले लिए.उनके ये फैसले सही साबित भी हुए.जिस खिलाड़ी पर उन्होने भरोसा जताया उसने अपने को प्रूव भी किया.शायद आज से 2-3 साल पहले किसी ने सोचा भी न रहा होगी कि सचिन,द्रविड़,लक्ष्मण,सहवाग,गम्भीर के बिना टीम इंडिया लगातार जीतेगी.लेकिन टीम जीत रही है.इस जीत के सूत्रधार भी धोनी ही हैं. एक ऐसा कप्तान जो कि खिलाड़ियो को सही तरह से यूटीलाइज़ करता है.टीम को न तो अब पांचवे गेंदबाज की कमी महसूस होती है और न ही किसी मैच फिनीशर की. टीम के पास खुद कप्तान धोनी के रूप में सबसे बड़ा मैच फिनिशर है जो अपने बलबूते मैच का रूख बदल देता है.धोनी न सिर्फ टीम के मुखिया हैं बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए इंस्पिरेशन भी . इसके बावजूद भी अगर कोई कहे कि धोनी ने ये मुकाम केवल अच्छी किस्मत के बलबूते पाया है तो ये बात बिल्कुल भी हजम नहीं होती.धोनी ने सब कुछ अपने दम पे पाया है.अपनी सफलता की पठकथा भी उन्होने अपने साहस और हौसले के दम पर ही लिखी है.

Friday 31 May 2013

जो पकड़ा गया वो चोर ...बाकी सब ...??


फिक्सिंग ,फिक्सिंग,फिक्सिंग....
ऐसा लग रहा है कि मानो  सब कुछ फिक्स है किक्रेट में ..खासतौर से आई.पी.एल में .बैट्समैन का शाटॅ मारना फिक्स है,बालॅर का विकेट लेना फिक्स है..फील्डर से कैच छूट जाना फिक्स है,अंपायर का उंगली न उठाना भी फिक्स है..खुरपेची दिमाग तो ये तक  बोल रहा है कि साला मैच ही फिक्स है..लेकिन तमीज़दार दिल अभी भी कह रहा कि गुरू सब कुछ फिक्स नहीं हो सकता.किक्रट भले ही अब भद्रजनों का खेल न रहा हो लेकिन अभी भी इस में क्रिकेट का भगवान खेलता है,क्रिकेट का सबसे बड़ा जेंटलमेन (द्रविड़) खेलता है,सबसे बड़ा मैच विनर(धोनी) खेलता है.

 खुरपेची दिमाग फिर से अपनी अकल लगा रहा है और कह रहा है कि ये सब महान खिलाड़ी फिक्सिंग मामले के बारे में जानते तो होंगे ही, सब जानते हुए भी कोई कुछ बोल क्यों नही रहा.क्यों चुप है क्रिकेट का भगवान ,क्यों कुछ नहीं बता रहे भारतीय कप्तान.सवाल तो ये भी है कि क्या सिर्फ श्रीशांत ,चंडीला और चौहान ही थे फिक्सिंग में शामिल .क्या बाकी सब ईमानदार हैं,या इन पर किसी का आर्शिवाद है ? अगर फिक्सिंग में टीम के मालिक और दूसरे खिलाड़ी भी शामिल हैं तो सज़ा केवल श्रीशांत ,चंडीला और चौहान ही क्यों भुगतें.लेकिन बात तो ये ही है कि आज के ज़माने में जो पकड़ा जाए वो चोर और जो बच जाए वो..........खुद ही डिसाईड कर लीजीए..