Monday 7 April 2014

इलेक्शन आया रे भईया..

 
 
 
आज नेता जी को मंदिर याद रहा है , मस्जिद याद रहा है..
आज नेताजी मत्था भी टेकने जा रहे हैं...समाजिक कार्यक्रमों में भी नज़र रहे हैं...
और तो और नेता गरीबों के आगे सर भी झुका रहे हैं.. क्योंकि इलेक्शन आया रे भइया....
 
हर पत्रकार को एक्सक्लूसिव भी मिल रहा है..गप्पे भी लड़ा रहे हैं...
अपने पार्टी के आका के गुड़गान करते बड़े खुश नजर रहे हैं.... इलेक्शन आया रे भइया...
 
अखबारों में नेता जी के चर्चे हैं.. टीवी विज्ञापनों मे भी नेताजी नज़र रहे हैं..
रेडियो सुनो तो नेता जी उपलब्धियां गिना रहे हैं... क्योंकि इलेक्शन आया रे भइया....
 
शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले नेताजी को गांव याद रहे हैं...
खेती -किसानी की बातें कर रहे हैं....वादों की झड़ी लगा रहे हैं... क्योंकि इलेक्शन आया रे भइया.....
 
हाथ में कागज़ों का पुलिंदा लिए नेता जी वादों की झड़ी लगा रहे हैं....
कई लगुआ-भगुआ खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे है... क्योंकि इलेक्शन आया रे भइया.....
 
गांव की सड़के भूल शहर के रोड की तस्वीरें दिखा के विकास के दावे किए जा रहें है...
ये देखो इलेक्शन आया रे भइया...
 
इलेक्शन के इस दौर में खूब पाले बदले जा रहें हैं कल मैडम-मैडम रटने वाले आज नमो गीत गा रहे हैं...इलेक्शन आया रे भइया.....
 
टीवी पर हो-हल्ला वाले खूब कार्यक्रम रहे हैं...
जिमी- जिप कैमरे का कमाल देख नेता जी मुस्का रहे हैं...
फेसबुक पर फर्राटे से अपनी रैली के फोटो शेयर किए जा रहे हैं...
लो जी..इलेक्शन आया रे भइया....
 
- 'जाग'रुक वोटर
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment